एक नई सोच, एक नई धारा

केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ पहुंचे सरायकेला, दिशा की बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

1001745226
1001745226

सरायकेला खरसावां : सरायकेला समाहरणालय सभागार में केन्द्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ की अध्यक्षता में सरायकेला खरसावां जिला विकास समन्वय निगरानी समिति दिशा की बैठक में केन्द्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत, खाद्य आपूर्ति, पथ निर्माण, एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं समेत कार्य प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर जिले में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाए। विगत तीन चार माह से लगातार हो रही बारिश से प्रभावित परिवारों का आंकलन कर उन्हें सरकारी योजना से जोड़ते हुए शीघ्र लाभ उपलब्ध कराया जाए। जिला में हो रही सड़क दुघर्टनाओं को नियंत्रित करने के लिए जिला एवं प्रखंड में कार्य योजना बनाई जाए, जिला में विभिन्न क्षेत्रों के ख़राब सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए, हर घर जल नल योजना से सभी गांव टोला को जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को सुदूर ग्रामीण के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाना है।

बैठक में विधायक दशरथ गागराई, विधायक सविता महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपायुक्त नितिन कुमार सिंह, आरक्षी अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत, उप विकास आयुक्त रीना हांसदा सहित विभिन्न विभाग पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।