
जमशेदपुर : जमशेदपुर के केबल टाउन स्थित न्यू डीएस फ्लैट में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस आयोजन किया गया। यह आयोजन मुखी समाज के अध्यक्ष संजय मुखी के नेतृत्व में किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन देवाशीष झा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जरूरतमंदों के बीच 101 कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया। (जारी…)



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष एवं मजदूर नेता राकेश्वर पांडे जी उपस्थित रहे। उनके साथ जयंती दास, यूनियन उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महामंत्री मनोज सिंह, गुरुचरण मुखी, सुमित मुखी, आकाश मुखी, सिकंदर मुखी, स्नेह मुखी, ज्योति मुखी, अरुण मुखी, सहिद मुखी, मिलन मुखी, तिपन मुखी, अरुण कुमार, रितेश नाग, अनिल सेनापति, सौरव आदि टाउन वासी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।















