पटना: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें ‘चोर-उचक्का’ तक कह डाला।

तिरंगे वाले बयान पर भड़के सांसद
पत्रकारों ने जब धीरेंद्र शास्त्री के उस हालिया बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, जिसमें उन्होंने कहा था कि “जिस दिन तिरंगे में चांद आ जाएगा, उस दिन देश सुरक्षित नहीं रहेगा”, तो पप्पू यादव भड़क गए। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा, “ये कौन है धीरेंद्र शास्त्री? चोर-उचक्का को कथावाचक बना रहे हो। क्या वो ओशो या आचार्य राममूर्ति हैं?”
ढोंग बनाम असल संत
पप्पू यादव ने असली संतों का उदाहरण देते हुए प्रेमानंद बाबा की सराहना की। उन्होंने कहा:
”हमारे एक बाबा हैं प्रेमानंद जी, जो बहुत प्यारे हैं और हमेशा मुस्कुराते रहते हैं। ऐसे बाबाओं की इज्जत करो। ये लोग जो सनातन का नाम लेकर ढोंग कर रहे हैं, उनका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।”
300 करोड़ की शादी पर तंज
सांसद ने केवल धीरेंद्र शास्त्री ही नहीं, बल्कि वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की हालिया शादी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि “300 करोड़ खर्च कर शादी करने वाले बाबाओं की इस चकाचौंध की धर्म में क्या जरूरत है?” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को ‘ढोंगीवादी’ बनाने के बजाय कृष्ण, बुद्ध, नानक और आंबेडकर के मार्ग पर चलने की जरूरत है।
क्या था धीरेंद्र शास्त्री का विवादित बयान?
यह पूरा विवाद धीरेंद्र शास्त्री के उस बयान से शुरू हुआ जो उन्होंने उत्तर प्रदेश के बांदा में आयोजित ‘शताब्दी हिंदू सम्मेलन’ में दिया था। वहां उन्होंने हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान करते हुए तिरंगे और चांद वाला विवादित बयान दिया था, जिसे विपक्षी नेता देश की एकता के खिलाफ बता रहे हैं।










