एक नई सोच, एक नई धारा

भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक ताकत बनाना मोदी की गारंटी: अमित शाह

1692264334 amit shah 6
1692264334 amit shah 6

‘राइजिंग भारत 2024’ के मंच से बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब भी देश का इतिहास लिखा जाएगा, मोदी सरकार के इन 10 साल को स्वर्णिम अक्षर में लिखा जाएगा.

अमित शाह ने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक ताकत बनाना मोदी की गारंटी है और तीसरे कार्यकाल में यह पूरा किया जाएगा. अमित शाह ने कहा, ‘मोदी जी के शासन के ये 10 साल स्वर्णिम अक्षरों से अंकित होने वाले हैं. 10 साल में भारत की जनता अनुभव कर रही है कि देश की नई पहचान पूरी दुनिया के सामने खड़ी हुई है. देश का हर नागरिक सम्मान और गर्व के साथ कहता है कि हां मैं भारतीय हूं. दुनिया में जहां-जहां भी भारतीय पास्टपोर्ट के साथ कोई भी जाता है, इसका बड़ा सम्मान होता है.’

IMG 20240309 WA0028 1

राइजिंग अमित शाह ने कहा, ’10 सालों में 60 करोड़ गरीब, जिनको 70 साल की आजादी के बाद भी बैंक अकाउंट नसीब नहीं हुआ था, घर में टॉयलेट-गैस नहीं था, बिजली नहीं मिली थी, नल से पानी नहीं आता था, खाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी, स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं थीं…10 साल के अंदर हर एक को बैंक अकाउंट, हर एक घर में नल से जल, हर एक घर में शौचालय और हर एक घर में गैस और 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य की सारी सुविधाएं पूरी की है और हर गरीब को प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो मुफ्त में मिल रहा है. एक तरह से इन 60 करोड़ लोगों को भारत के अर्थतंत्र के साथ जोड़ने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया है.’

IMG 20240309 WA0027 1

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा, ‘तीसरे कार्यकाल का आशीर्वाद दे दीजिए, मोदी की गारंटी है कि हम दुनिया की तीसरी आर्थिक ताकत बनकर रहेंगे. 10 साल में भारत मैनुफैक्चरिंग का हब बना है, 10 सालों में डिजिटल क्रांति हुई है, 10 सालों में भारत के स्टार्टअप्स दुनिया में धूम मचा रही है. 10 सालों के भीतर भारत सुरक्षित हुआ है. आयदिन बम धमाके कर जाने वाले पड़ोसियों को संदेश दिया है. सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक करके, घर में घुसकर आतंकवाद का सफाया करने का दम भारत में है.’

अमित शाह ने कहा, ’10 साल के अंदर सालों पुराने मसले, जैसे- धारा 370 हटाना, 35ए हटाना, राम मंदिर का निर्माण करना, बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर बनाना, तीन तलाक समाप्त करना, सीएए लाना, यूसीसी लाना, ढेर सारे मसले जिसको छूने की कोई हिम्मत नहीं करता था, मोदी जी ने हिम्मत के साथ उसे निरस्त किया है और सुचारू रूप से शांति पूर्ण तरीके से जमीन पर उतारने का काम किया है. ये 10 साल भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी स्वर्णिण अक्षर से लिखे जाएंगे.’

IMG 20240309 WA0026 1