एक नई सोच, एक नई धारा

एमसीएमसी को दिया गया पेड न्यूज की पहचान का प्रशिक्षण

n5952865541711592091553b6b13368b606196ba5740656bc5bc8cff379555a50016f28170eb4601797de48

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर चुनाव कार्य हेतु गठित कोषांगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस क्रम में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के लिए बुधवार को समाहरणालय सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

IMG 20240309 WA0028 2

कमेटी को राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन से पूर्व उसकी सामग्री के प्रमाणीकरण एवं पेड न्यूज की पहचान कर राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों के खाते में उस खर्च को जोड़ने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण सत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार के लिए मापदंड, विज्ञापनों के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया, आवेदकों द्वारा समर्पित विज्ञापन सामग्री की स्क्रूटनी, निष्पादन की समयावधि, प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र निर्गत करने, विज्ञापन में आने वाले खर्च को व्यय कोषांग को भेजते हुए इसे उम्मीदवार या पार्टी के खाते में जोड़ने और आयोग को भेजे जाने वाले दैनिक एवं साप्ताहिक रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एमसीएमसी के सभी सदस्य एवं कर्मचारी समेत अन्य शामिल हुए।

IMG 20240309 WA0027 2
IMG 20240309 WA0026 2