एक नई सोच, एक नई धारा

29 दिसंबर को जमशेदपुर की कई सड़कें रहेंगी बंद, जाने कौन से रूट से होगा जाना

1002168828 1

जमशेदपुर : देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जमशेदपुर के दौरे पर 29 दिसंबर को आने वाली है. उनके आगमन को लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है. इस बीच राष्ट्रपति के आगमन को लेकर नया ट्राफिक प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत सोनारी एयरपोर्ट से बिष्टुपुर और फिर बिष्टुपुर से एनआइटी जमशेदपुर यानी आदित्यपुर तक की सड़कों पर अवरोध रहेगा. लोगों के लिए यह सड़क बंद रहेगा. इसको लेकर नया ट्राफिक प्लान सोमवार 29 दिसंबर के लिए तैयार किया गया है, जिसको जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, एसएसपी पियुष पांडेय और ट्राफिक डीएसपी नीरज की ओ से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. यह बताया गया है कि सुरक्षा और लॉ एंड आर्डर के कराण सोनारी एयरपोर्ट से लेकर दिशोम जाहेरथान करनडीह जमशेदपुर और फिर सर्किट हाउस से खरकई गोलचक्कर जमशेदपुर तक के क्षेत्र को सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों ऑटो रिक्शा, बस कापरिचालन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित हेगा.

1002168828 1

इसके लिए तय रुट के मुताबिक, मानगो की ओर से जिन लोगों को सरायेकाल, पोटका, चाईबासा समेत अन्य क्षेत्र की ओर जाना है, वे लोग मैरिन ड्राइव होते हुए आदित्यपुर गम्हरिया के रास्ते जा सकते है. पोटका, हाता और ओडिशा की ओर से जिन लोगों को मानगो बस स्टैंड की ओर आने वाले सरायकेला, कांड्रा, गम्हरिया और मैरिन ड्राइव होते हुए सीतारामडेरा बस स्टैंड मानगो पुल तक जा सकते है. कदमा, बिष्टुपुर, मानगो, साकची की ओर से टाटानगर रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले आरडी टाटा गोलचक्कर, सुनसुनिया गेट, बर्मामाइंस गोलचक्कर, टीआरएफ मोड़, स्टार टॉकीज होते हुए स्टेशन की ओर जा सकेंगे.

आपात स्थिति में सुंदरनगर, करनडीह से साकची की ओर आने वाले वाहन एलबीएसएम कॉलेज, घाघीडीह जेल, लाल बिल्डिंग चौक, डीबी चौक, बाटा चौक, जुगसलाई फाटक चौक और जुगसलाई गोलचक्कर होते हुए साकची की ओर जायेंगे. मानगो, साकची से घाटशिला और मुसाबानी जाने वाले डिमना होकर घाटशिला और मुसाबानी की ओर जायेंगे. आवश्यक सेवा और अन्य जरूरी परिचालन प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी के नियंत्रण में ही किया जा सकेगा. इसके अलावा 29 दिसंबर को उक्त कार्यक्रम के मद्देनजर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक के सभी प्रकार के मालवाहक वाहन ट्रक, ट्रेलर, डंपर का नो इंट्री रहेगा.