जमशेदपुर : मनिफिट जागृति क्लब की ओर से शुक्रवार को एक एक प्रेसवार्ता रखी गयी। जहाँ क्लब के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने बताया कि जमशेदपुर के मनीफिट जागृति क्लब के द्वारा गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा। गणेश पूजा महोत्सव 18 सितंबर से 23 सितंबर तक रहेगा। गणेश पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन इस बार झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री सह रांची के विधायक सीपी सिंह एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा सोमवार संध्या 6 बजे किया जायेगा।
मशहूर गायिका अनुपमा के गीतों पर झूमेगा जमशेदपुर


इस अवसर पर क्लब के द्वारा मशहूर भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव को बुलाया जा रहा है। जो सोमवार को संध्या 7 बजे अपने मशहूर गीतों द्वारा क्षेत्र की जनता को झुमाने का कार्य करेंगी। इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया है। जहाँ छोटे छोटे बच्चों के लिए बेलून, मिक्की माउस झूला की भी वयवस्था रहेगी।
महाप्रसाद का होगा वितरण


22 सितंबर शुक्रवार को भक्तजनों एवं गणमान्य नागरिकों हेतु महाप्रसाद का आयोजन संध्या 6 बजे से किया जायेगा। इस अवसर पर हजारों भक्तजन एवं श्रद्धांलु प्रसाद ग्रहण करेंगे। प्रेस कांफ्रेस में अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, महामंत्री लालचंद सिंह, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, प्रवीण सिंह, मनीष सिंह, चिंटू शर्मा, सुमित चौधरी, रंजन सिंह, पियूष पाराशर, पिंटू सिंह एवं क्लब अन्य सदस्य मौजूद रहें।