एक नई सोच, एक नई धारा

जय श्री राम के उद्घोष से गुंज उठा मानगो का आशियाना अन्नतारा, मंदिर नहीं पूर्वजों का सपना हुआ है पूरा – विकास सिंह

IMG 20240104 WA0006
IMG 20240104 WA0005

जमशेदपुर : मानगो एन एच 33 स्तिथ आशियाना अन्नतारा सोसाइटी में अगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले विश्व विख्यात श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्घाटन समारोह के नियमित महाआरती सह अक्षत और निमंत्रण पत्र बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोसाइटी के सेंट्रल पार्क में प्रभु श्री राम की प्रतिमा रख कर पूजा अर्चना की गई । समिति की महिलाओं के द्वारा मंगल गीत गाते हुए महाआरती का आयोजन किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि मंदिर निर्माण पुरा होना पूर्वजों के द्वारा सैकड़ो साल पहले देखा गया सपने को पूरा होना है । (जारी…)

IMG 20240102 WA0000
AddText 01 01 11.21.57

कार्यक्रम में संघ के अधिकारीयों ने श्री राम मंदिर के निर्माण के पूर्व हुए संघर्ष के बारे में एवं हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में सोसाइटी के लोगों को विस्तृत चर्चा कर बताया। प्रत्येक फ्लैट में अक्षत, निमंत्रण पत्र एवं मंदिर का चित्र वितरण किया गया । समिति की महिलाएं एवं पुरुषों ने श्री राम का गीत गाकर पूरे समिति का भ्रमण कर लोगों के बीच निमंत्रण पत्र का वितरण किया। (जारी…

IMG 20230625 WA00001

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह,राष्ट्र स्वयंसेवक संघ के अधिकारी राधा रमन जी, सतीश गुप्ता, उमेश सिंह,जयराम मिश्रा जी, राजेश गुप्ता, पार्थो बोस, मृत्युंजय श्रीवास्तव , ए के सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, डॉ टी प्रसाद, ए.के.मैथी, रतन कुमार झा, सूरज सिंह, ओ पी मिश्रा, डी. एन मिश्रा, शिव पुजन प्रसाद, विजय रजक, अर्जुन साव, आर के शरण, चंदेश्वरी प्रसाद, वाई एन सिंह,सहित सोसाइटी के सभी लोगों उपस्थित हुए ।

IMG 20230802 WA00753