जमशेदपुर: लौहनगरी के बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में शनिवार को ‘वाम फैशन’ के तत्वावधान में एक भव्य रनवे मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में शहर के उभरते हुए मॉडल्स ने अपने जलवे बिखेरे और आधुनिक परिधानों में रैंप वॉक किया।

मुख्य आयोजक और अतिथि
कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य आयोजक वसीम आलम के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान शो को सफल बनाने में सहायक चांद वर्मा, पी. वंदना, आरफीन अरशद और मिस हुमा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एम.डी. अली उपस्थित थे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर शो की सराहना की।
प्रतिभागियों का सम्मान
शो के अंत में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति पत्र और पदक (मेडल) देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले मुख्य प्रतिभागियों में शामिल हैं:

- पूजा मुखी, शशि सिंह और शिल्पी दास
- सोनाली मुखर्जी, सुमी चक्रवर्ती और श्वेता शर्मा
- अभयसरी, अनुरागनी और प्रिया सेस
पर्दे के पीछे के कलाकार
इस ग्लैमरस शो को निखारने में मेकअप आर्टिस्ट और डिजाइनर्स का विशेष योगदान रहा।
- मेकअप टीम: रीना मुखी, ज्योतिका, अंजलि, मनीष, चांदनी और अरमन जावरा।
- डिजाइनर टीम: कृष्णा हासंदा, रीना पुर्ती, विशाल गोप, वर्षा, प्रिया, प्रियंका पांडेय, ज्योतिका सिंह और बेनू लांबा।

आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना और जमशेदपुर में फैशन इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है।










