एक नई सोच, एक नई धारा

गम्हरिया : पार्टी कार्यालय बनाने के नाम पर वन भूमि हथियाने के फिराक में भू माफिया

Screenshot 2023 0912 005822

गम्हरिया : सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में भू माफियों ने वन विभाग की जमीन को कब्जा करने का नायाब तरीका इजाद किया है। आपको याद दिला दें कि पिछले दिनों वन विभाग ने शांतिनगर में हो रहे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था। उसके बाद अब भू-माफियों ने अपनी स्ट्रेटजी बदलते हुए राजनीतिक दल का कार्यालय बनाना शुरू कर दिया है। (जारी…)

IMG 20230708 WA00571
IMG 20230816 WA0004

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि स्थानीय झामुमो नेता राजेश गोप के इशारे पर राजनीतिक सरपरस्ती में पार्टी कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। इस पर वन विभाग मौन है। बता दें कि उक्त कार्यालय की आड़ में जमीन माफिया वन विभाग की जमीन की फिर से बंदरबांट करेंगे। समय रहते इस पर गंभीरता नहीं दिखाई गई तो आनेवाले दिनों में पार्टी कार्यालय की आड़ में वन भूमि का बड़ा हिस्सा भूमाफिया डकार चुके होंगे।

AddText 08 02 01.40.24 1