एक नई सोच, एक नई धारा

केरला पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रैली निकाल कर सड़क सुरक्षा के प्रति नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक

IMG 20240715 WA0012
IMG 20240715 WA0014

जमशेदपुर:- आज सोमवार को केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइन्स के बच्चों ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूल में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। सर्वप्रथम सुबह के प्रार्थना सभा में बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई तथा कार्यक्रम यानी पेंटिंग, प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैली निकाला गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया प्रधानाचार्य प्रियंका भरुआ ने छात्रों ,शिक्षको और उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

IMG 20240309 WA00281

वहीं स्कूल के शिक्षक सुमन सरकार ने बच्चों को जीवन के मूल्य का ज्ञान दिया और बताया जीवन बहुमूल्य है या किसी की छोटी सी गलती से नष्ट नहीं होना चाहिए थोड़ा समय के जल्दी के लिए बहुत देर ना हो जाए और कहीं आप हमेशा अपंग ना हो जाए या आपका परिवार रोता ना रहे।

IMG 20240715 WA0011

कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्वेता कुमारी, सुमन सरकार, अरुण ,मानिक ,जयंती रोशन, लिली, बैसाखी, नंदकिशोर , प्रीति, आनंद, आदि शिक्षकों के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।

IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261