एक नई सोच, एक नई धारा

मनीफीट की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से राहगीरों को हो रही है परेशानी : करनदीप सिंह

IMG 20240210 WA0011
IMG 20240210 WA0011

जमशेदपुर : टेल्को क्षेत्र के मनीफीट मेन रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस रोड से सैकड़ो लोग आवागमन करते हैं। गड्ढे हो जाने से राहगीरों को बहुत परेशानी हो रही है। इस रोड के किनारे में एक नाली है वह जाम हो जाने के कारण रोड में पानी बहता है। समाजसेवी करनदीप सिंह ने टाटा प्रबंधन से अपील की है की इस रोड के ऊपर जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए और इसकी मरम्मत की जाए और इसके जो बगल में नाली है उसकी सफाई की जाए क्योंकि रात के समय में वहां लाइट नहीं होने के कारण अधिकतर लोगों का एक्सीडेंट होता है।

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2
IMG 20240309 WA0026 2