जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत वास्तु विहार के समीप शनिवार सुबह लगभग 6:40 बजे एक झपटमार की घटना घटी. लाल बिहारी प्रसाद जब दूध लेने के लिए जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनका सोने का चैन छीन लिया और तेज रफ्तार से भाग निकले. पीड़ित द्वारा तुरंत थाना को सूचित किया गया, लेकिन दोपहर 12 बजे तक भी थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. पीड़ित वास्तु विहार के मोहरदा जानकी कॉलोनी के रहने वाले हैं. लोगों ने 100 डायल कर पुलिस को दी. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश और असुरक्षा की भावना फैल गयी है. क्षेत्रवासी पुलिस की सक्रियता और गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं तथा जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वही बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है.












