जमशेदपुर: लौहनगरी के प्रतिष्ठित उद्यमी और आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (ASIA) के उपाध्यक्ष देवांग गांधी के पुत्र कैरव गांधी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की खबर से पूरे शहर में चिंता और असुरक्षा का माहौल है। इस घटना ने व्यापारिक जगत और स्थानीय नागरिकों को स्तब्ध कर दिया है।

विधायक मंगल कालिंदी ने जाना परिजनों का हाल
आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी देवांग गांधी के आवास पहुंचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। विधायक ने इस कठिन घड़ी में परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता का भरोसा दिया।
सरकार और प्रशासन सख्त, मुख्यमंत्री की ‘जीरो टोलरेंस’ नीति
मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुआ से देवांग गांधी की फोन पर बात करवाई। मंत्री बिरुआ ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इस मामले को लेकर अत्यंत गंभीर है और प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
विधायक कालिंदी ने मौके पर ही कोल्हान डीआईजी से दूरभाष पर संपर्क साधा और अब तक की पुलिस तफ्तीश की प्रगति रिपोर्ट मांगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कैरव गांधी को सकुशल बरामद किया जाए।
”मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टोलरेंस (Zero Tolerance) की नीति अपनाती है। वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है और हमें विश्वास है कि कैरव गांधी को जल्द ही सुरक्षित खोज निकाला जाएगा।”
— मंगल कालिंदी, विधायक (जुगसलाई)
क्या है पूरा मामला?
ज्ञात हो कि कैरव गांधी मंगलवार दोपहर से लापता हैं। उनकी कार सरायकेला-खरसावां जिले के कांदरबेड़ा (NH-33) के पास लावारिस हालत में बरामद हुई थी। पुलिस अपहरण और फिरौती समेत सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। एसआईटी (SIT) का गठन किया जा चुका है और विभिन्न राज्यों में छापेमारी की जा रही है।










