एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कर्मचारी से 1.55 लाख की साइबर ठगी; योनो एप डाउनलोड करने के दौरान जालसाजों ने लगाया चूना

1002311728

जमशेदपुर: लौहनगरी में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला गोविंदपुर थाना अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी का है, जहाँ टाटा मोटर्स के कर्मचारी चित्तरंजन स्वाई साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। अपराधियों ने बैंक अधिकारी बनकर उनके खाते से 1.55 लाख रुपये पार कर दिए। इस संबंध में पीड़ित ने जमशेदपुर साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

1002311728

योनो (YONO) एप अपडेट के नाम पर दिया झांसा

​पीड़ित चित्तरंजन स्वाई ने बताया कि घटना की शुरुआत 21 जनवरी को हुई। वे अपने मोबाइल पर एसबीआई (SBI) का योनो एप डाउनलोड करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को योनो का ब्रांच मैनेजर बताते हुए अपना नाम ‘सुनील कुमार’ बताया।

लिंक पर क्लिक करते ही खाली हुआ खाता

​जालसाज ने मदद करने के बहाने चित्तरंजन से उनका खाता नंबर और एटीएम कार्ड का विवरण मांग लिया। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। जैसे ही चित्तरंजन ने उस लिंक पर क्लिक किया, साइबर अपराधियों को उनके खाते का एक्सेस मिल गया।

एलआईसी की किस्त भरने के दौरान हुआ खुलासा

​ठगी का पता गुरुवार सुबह चला जब चित्तरंजन अपनी एलआईसी (LIC) की किस्त जमा करने के लिए मोबाइल बैंकिंग चेक कर रहे थे। उन्होंने देखा कि उनके खाते से दो किस्तों में पैसे उड़ाए गए हैं:

  • पहली बार: 95,000 रुपये की निकासी।
  • दूसरी बार: 60,000 रुपये की निकासी।
  • कुल ठगी: 1,55,000 रुपये।

साइबर पुलिस ने दी सावधानी की सलाह

​शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने एक बार फिर नागरिकों से अपील की है कि:

  • ​बैंक अधिकारी कभी भी फोन पर आपसे कार्ड नंबर, सीवीवी या ओटीपी नहीं मांगते।
  • ​अनजान नंबरों से आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें
  • ​कोई भी बैंकिंग एप हमेशा आधिकारिक ‘प्ले स्टोर’ से ही डाउनलोड करें।