जमशेदपुर : जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने 12 पुलिस अवर निरीक्षको (सब इंस्पेक्टर यानि एसआई) का तबादला कर दिया है। इसमें कई थाना प्रभारी भी शामिल है। जिन सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है उसमें थाना प्रभारी मुसाबनी को हटाकर साकची थाना का सब इंस्पेक्टर बनाकर भेजा गया है। सोनारी थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक अंकित कुमार को मुसाबनी का थाना प्रभारी बनाया गया है। गुड़ाबांधा थाना प्रभारी प्रीनान को कदमा थाना का सब इंस्पेक्टर बनाया गया है। कदमा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर परवेज आलम को गुड़ाबांधा का थाना प्रभारी बनाया गया है। धालभूमगढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार को कदमा थाना का सब इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है। बागबेड़ा थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक नंदकिशोर तिवारी को धालभूमगढ़ का थाना प्रभारी बनाया गया है।

अवर निरीक्षक अनुज कुमार को सुंदर नगर थाना प्रभारी के पद से हटाकर मानगो थाना का सब इंस्पेक्टर बनाया गया है जबकि बिष्टुपुर थाना में सब इंस्पेक्टर प्रभात कुमार को थाना प्रभारी सुंदरनगर बनाया गया है। पोटका के थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा को हटाकर बिष्टुपुर थाना का समय स्पेक्टर बनाया गया है जबकि विनोद टू डू को उलीडीह ओपी प्रभारी से हटाकर पोटका का थाना प्रभारी बनाया गया है। मऊभंडार ओपी प्रभारी सोनू कुमार को उलीडीह का नया ओपी प्रभारी बनाया गया है। साकची थाना के सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार को मऊभंडार का ओपी प्रभारी बनाया गया है।