एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर: सरयू राय की बन्ना गुप्ता को खुली चुनौती— “दोषी ठेकेदार मेरा हो या आपका, कार्रवाई से पीछे न हटें”

IMG 20260129 WA0041

जमशेदपुर: शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर चल रही सियासत ने अब नया मोड़ ले लिया है। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने जेएनएसी (JNAC) और मानगो नगर निगम के अधिकारियों से पक्षपात रहित कार्रवाई की मांग करते हुए पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता पर तीखा हमला बोला है।

1002322391
1002320750
1002320825
1002322445
1002322275

“मेरा बचाव नहीं, दोषी पर हो कार्रवाई”

​सरयू राय ने कहा कि कदमा में गंदगी के जिस मामले को बन्ना गुप्ता के समर्थकों ने उठाया है, उसके लिए जिम्मेदार सफाई ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया, “चूँकि संबंधित ठेकेदार जदयू नेता हैं, इसलिए बन्ना समर्थक यह मुद्दा उठा रहे हैं। लेकिन मैं स्पष्ट कर दूँ कि मैं उनका बचाव नहीं करूँगा। मैंने खुद दो बार औचक निरीक्षण कर उन पर कार्रवाई की मांग की है।”

1002321701
1002321695
1002321704
1002321707
1002322466
1002322465

मानगो के सफाई ठेकेदारों पर साधा निशाना

​सरयू राय ने अपनी मांग का दायरा बढ़ाते हुए मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त से भी दंडात्मक कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने कहा:

  • बबुआ झा पर आरोप: सरयू राय के अनुसार, उनके औचक निरीक्षण में बन्ना गुप्ता के करीबी बबुआ झा और दो अन्य ठेकेदार दोषी पाए गए थे।
  • कर्मियों की कमी: निरीक्षण में निर्धारित संख्या से काफी कम सफाईकर्मी कार्यस्थल पर मौजूद मिले थे।

बन्ना गुप्ता को दी चुनौती

​विधायक ने याद दिलाया कि जब बन्ना गुप्ता ने आजाद नगर और जवाहर नगर में गंदगी का मुद्दा उठाकर उन्हें जिम्मेदार ठहराया था, तब भी उन्होंने स्पष्ट किया था कि वहां के ठेकेदार बबुआ झा हैं।

1002321910
1002321932
1002321710
1002321783
1002322372
1002321698

सरयू राय का सीधा वार: “मेरी चुनौती है कि मैं अपनी पार्टी (जदयू) से जुड़े ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहा हूँ। क्या श्री बन्ना गुप्ता और उनके समर्थक अपने करीबी ठेकेदारों पर कार्रवाई कराने की हिम्मत जुटा पाएंगे?”

प्रशासनिक हलचल

​विधायक के इस कड़े रुख के बाद नगर निगम अधिकारियों के बीच खलबली मच गई है। शहर की जनता अब यह देख रही है कि क्या नगर निकाय राजनीतिक दबाव से ऊपर उठकर लापरवाह ठेकेदारों पर कार्रवाई करते हैं या यह मामला केवल सियासी बयानबाजी तक सीमित रहता है।