जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना अंतर्गत बेली बोधनवाला घाट में बड़ी दुर्घटना घटी. मूर्ति विसर्जन करने आए वाहन अनियंत्रित होकर 4 से 5 व्यक्तियों को घायल कर दी है. बताया जाता है कि एक ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण यह घटना घटी. श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश प्रशासन के प्रति देखा जा रहा है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी हमला किया है. मामले की सूचना मिलने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक के सरयू राय भी वहां पहुंच गए. उन्होंने वहां पहुंचकर घटना की सारी जानकारी हासिल की.


बाद में क्रेन की व्यवस्था कर किसी तरह गाड़ी को हटाया गया और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है. वही एक व्यक्ति की मौत के भी सूचना है. मृतक बागबेड़ा का बताया जा रहा है. थाना के प्रशासन ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है. बताया जाता है कि घटना के बाद से लोगों में वहां की व्यवस्था को लेकर काफी गुस्सा है. लोगों ने आरोप लगाया है कि वहां क्रेन और एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं थी जिस कारण काफी देर तक घायल गाड़ी के नीचे फंसे रहे. रेस्क्यू और गाड़ी को हटाने का काम भी काफी देर बाद चला. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया.

