एक नई सोच, एक नई धारा

Jamshedpur Jalabhishek- गोलमुरी में बाबा भोलेनाथ का हुआ जलाभिषेक, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता समेत अन्य नेता हुए शामिल

c23766face2c942dc3aad194e1723b0006e75575b4c41056d1e855f6a337b05a.0
Screenshot 2023 0807 212243

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित द टिनप्लेट न्यू काली मंदिर के प्रांगण में बाबा भोलेनाथ का पूजनकर जलाभिषेक किया गया. यह कार्यक्रम सावन के पांचवे सोमवार को किया गया. वहीं इसके पश्चात जरूरतमंदों के बीच साड़ी और धोती का वितरण किया गया. इसके साथ ही अथिति सम्मान और भोग का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता पवन अग्रवाल, भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, टिनप्लेट यूनियन महामंत्री मनोज सिंह, इंटक नेता ददन सिंह उपस्थित रहे.

IMG 20230708 WA0057

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, फिर बाबा भोलेनाथ का पूजन कर, वहां उपस्थित जरूरतमंदों के बीच 51 साड़ी और धोती का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के महामंत्री खोखन चकलाधार, विश्वजीत, मनोज पाठक, प्रीतपाल सिंह, आदि मंदिर के सदस्य गण उपस्थित रहे.

AddText 08 02 01.40.24