जमशेदपुर: लौहनगरी के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित भालुबासा इंद्रानगर बस्ती में बीती रात एक रूह कंपा देने वाला हादसा सामने आया है। शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में लगी भीषण आग की चपेट में आने से 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला, शोभा मुखर्जी की दर्दनाक मौत हो गई।







देर रात मची चीख-पुकार
घटना रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, शोभा मुखर्जी रोज की तरह भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने गई थीं। परिवार के अन्य सदस्य भी गहरी नींद में थे, तभी अचानक घर के एक हिस्से से आग की लपटें उठने लगीं।
मृतका की बेटी शोभना मुखर्जी ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। जब तक घरवाले और पड़ोसी मदद के लिए दौड़ते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। धुएं और लपटों के बीच शोभा मुखर्जी को बाहर निकालना असंभव हो गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।






पुलिस की कार्रवाई और जांच
सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- प्राथमिक कारण: पुलिस की शुरुआती जांच में घटना की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
- नुकसान: इस अग्निकांड में घर का काफी सामान जलकर राख हो गया है।
- प्रशासनिक रुख: पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि आग लगने के सही कारणों की पुष्टि हो सके।





बस्ती में शोक की लहर
स्थानीय निवासियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद से पूरे इंद्रानगर बस्ती में सन्नाटा पसरा है और इलाके के लोग शोकाकुल हैं।











