एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर: गोलमुरी में भीषण सड़क हादसा टला, ट्रक चालक की सूझबूझ से बची कार सवारों की जान

1002282783

जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र के कालीमाटी-टूइलाडुंगरी रोड पर शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया। यह दुर्घटना तब टली जब एक ट्रक चालक ने अपनी जान जोखिम में डालकर अनियंत्रित स्थिति को संभाला और सामने चल रही कार को टक्कर मारने के बजाय ट्रक को डिवाइडर से टकरा दिया।

1002282783

​अचानक ब्रेक और अनियंत्रित ट्रक

​प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर एक ट्रक के ठीक आगे एक कार चल रही थी। अचानक कार चालक ने बिना किसी संकेत के तेज ब्रेक (Sudden Braking) लगा दी। ट्रक की रफ्तार सामान्य थी, लेकिन अचानक लगी ब्रेक के कारण ट्रक चालक के पास संभलने का समय बहुत कम था। यदि ट्रक सीधा रहता, तो कार के परखच्चे उड़ सकते थे।

​चालक रंजीत सिंह की जांबाजी

​ट्रक चालक रंजीत सिंह ने साहसिक फैसला लेते हुए स्टीयरिंग को सड़क के डिवाइडर की ओर मोड़ दिया।

  • नतीजा: ट्रक कार से टकराने के बजाय डिवाइडर पर चढ़ गया।
  • बचाव: ट्रक चालक पूरी तरह सुरक्षित है और कार में सवार यात्रियों की जान भी बच गई।

​कार चालक मौके से फरार

​हैरानी की बात यह रही कि जिस कार चालक की गलती की वजह से यह स्थिति पैदा हुई, वह हादसे के बाद अपनी जिम्मेदारी समझने के बजाय मौके से वाहन समेत फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में कई यात्री सवार थे।

​पुलिस की कार्रवाई और यातायात

​घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

  1. यातायात बहाली: पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को डिवाइडर से हटाया और बाधित यातायात को सुचारू कराया।
  2. जांच: पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
  3. पहचान: फरार कार चालक की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।