सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष हरजीत सिंह उर्फ चिंटू सिंह और आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी को कोलकाता के एक होटल से गिरफ़्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों की गिरफ़्तारी जुगसलाई में दर्ज एक आपराधिक मामले में हुई है।

आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि भी हो चुकी है, प्रशासन द्वारा बताया गया कि बुधवार शाम को प्रशासनिक कार्य मे बाधा देने के मामले में जब चिंटू सिंह को कोर्ट द्वारा बेल दिया गया, उसी समय जुगसलाई थाना उसे गिरफ़्तार करने के लिए कोर्ट के बाहर थी, किन्तु चिंटू सिंह किसी तरह पुलिस की नज़रों से बच कर निकलने में सफल रहा, लेकिन यह खेल ज्यादा देर तक चल नहीं पाया और आखिरकार जुगसलाई थाना द्वारा देर रात कोलकाता के एक होटल से गिरफ़्तार कर लिया गया।