एक नई सोच, एक नई धारा

पलामू: मुहर्रम जुलूस में राष्ट्रध्वज के साथ छेड़छाड़, अशोक चक्र हटाकर लिखे गए उर्दू के शब्द

n52300739016906193608442ed5f7857e6c3f4073275b909a6636d1d3b11bbff204d5efd35abfc79a1b4c1e

झारखंड के पलामू में मुहर्रम जुलूस के दौरान राष्ट्रध्वज के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. शुक्रवार को एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी.

मामला जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर-कंकारी का है.

IMG 20230625 WA0000 2

जानकारी के मुताबीक, नौवी के जुलूस के दौरान ऐसा कुछ देखने को मिला है. दरअसल, शुक्रवार पूर्वाहन में कल्याणपुर-कंकारी में मुहर्रम पर नौवी का जुलूस निकाला गया था. जुलूस में कई प्रोसेशन शामिल थे. डीजे बजाए जा रहे थे. जुलूस के दौरान राष्ट्रध्वज भी लहराया जा रहा था, लेकिन उसके साथ छेड़छाड़ कर दी गई थी.

राष्ट्रध्वज के रंग तो संबंधित थे, लेकिन उजले रंग की पट्टी के बीच होने वाले अशोक चक्र को हटा दिया गया था. उसकी जगह उर्दू के कुछ शब्द लिखे गए थे और नीचे में तलवार का निशान बना दिया गया था.

आस पास के लोगों ने जब तिरंगे में बदलाव देखा तो उसकी तस्वीरें ले ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया. हालांकि, तबतक इसकी सूचना पुलिस को मिल गई थी. सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में पूर्वाहन के समय मुहर्रम जुलूस के दौरान ऐसी सूचना मिली थी. पुलिस टीम भेजकर जांच करायी गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. फोटो से पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. वीडियो फोटो मिलने पर मामले में शामिल लोगों को चिन्हित कर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रध्वज के साथ छेड़छाड़ कानून जुर्म है.