एक नई सोच, एक नई धारा

1992 अयोध्या में गीता जयंती के दिन ही हिन्दुओ ने अपना शौर्य दिखाते हुए किया था कलंकित बाबरी मस्जिद का विध्वंस

1002124840 scaled

बजरंगदल जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में जमशेदपुर स्थित बिष्टुपुर के राम मंदिर में शौर्य सभा सह शौर्य संचलन का कार्यक्रम किया आप सबो को विदित हो कि 1992 गीता जयंती के दिन ही 500 वर्षो का कलंकित बाबरी मस्जिद को हिन्दुओ ने अपना शौर्य के दम पर उक्त बिवादित ढांचा को तोड़ा दिया था इसलिए बजरंगदल के नेतृत्व मे पूरे देश मे यह कार्यक्रम शौर्य दिवस के रूप मे मनाया जाता है।

1002124828

आज के इस कार्यक्रम मे सबसे पहले भगवा ध्वज का ध्वजारोहण किया गया उसके बाद मंचासीन अधिकारियो के द्वारा वीर बजरंग बली के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया। विहिप के विभाग मंत्री अरूण सिंह ने अपने संबोधन मे कहा की आज जो राम मंदिर अयोध्या में बनकर खड़ा है कोई हमें सहज ही नहीं प्राप्त हुआ है, बल्कि उसके लिए हमने 500 वर्षों में 77 युद्ध लड़कर अपने 3,75,000 पूर्वजों का बलिदानन देने के बाद हमें यह मंदिर प्राप्त हुआ है।

1002124844

मुख्य वक्ता इन्द्रदेव जी ने कहा कि राम मंदिर स्थापना तो हो गई अब बजरंगदल को काशी एवं मथुरा के मंदिर के निर्माण के लिए संघर्ष करना होगा।आज की यह शौर्य यात्रा बिष्टुपुर राम मंदिर से तुलसी भवन तक निकली। यात्रा में जय श्री राम, भारत माता की जय, अयोध्या तो झांकी है काशी मथुरा बाकी है के नारे लग रह थे।

1002124840

आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के बजरंग दल संयोजक चंदन दास ने विहिप के अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं मंत्री चन्द्रिका भगत के साथ साथ सभी कार्यकर्तागण का अभार प्रगट किया।