जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर महानगर के पूर्वी विधानसभा सीट के लिए भाजपा की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा आम लोगों के बीच इस पर चर्चा जोरों पर है। इसी बीच वर्तमान में जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने कहा कि 28 साल से भारतीय जनता पार्टी से मैं जुड़ा हूँ और पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपा हैं, मैं उसे बखूबी निभाया हूँ। यदि भारतीय जनता पार्टी मुझ पर विचार करती है तो पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से मैं भी चुनाव लड़ूँगा। अब देखना यह है कि भाजपा के आला कमान आखिर क्या फैसला लेती है।



