एक नई सोच, एक नई धारा

मानवता : मुस्लिम समुदाय ने एक बांग्लादेशी के शव का किया अंतिम संस्कार

AddText 09 18 11.55.30

चाईबासा : सदर अस्पताल में पिछले करीब एक सप्ताह से इलाज करा रहे बांग्लादेशी 52 वर्षीय मोहम्मद मजहरूर रहमान की मौत दो दिन पूर्व हो गई। बांग्लादेशी को घायल अवस्था में एक सप्ताह पूर्व जराइकेला से चाईबासा सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था। (जारी…)

IMG 20230625 WA0000
IMG 20230916 WA0000

संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि किसी सड़क हादसे में वह घायल हो गए थे। उसके परिजनों का कहीं कोई पता नहीं है। लाश को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था। 72 घंटे पूर्ण होने के बाद सोमवार को बड़ी बाजार के मुस्लिम समुदाय द्वारा बांग्लादेशी के लाश को अपने कब्जे में लेने के बाद कब्रिस्तान में मुस्लिम रीति से दफना दिया गया।

IMG 20230802 WA00751