एक नई सोच, एक नई धारा

रडगांव के पास दिव्या रथ बस और लोडेड ट्रक की जोरदार टक्कर, जानमाल की कोई हानि नहीं

1002249141

चौका के पास एनएच-33 स्थित रडगांव के समीप बुधवार तड़के सुबह करीब पांच बजे एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. पटना से टाटा की ओर आ रही दिव्या रथ नामक यात्री बस रडगांव को पार करने के ठीक बाद पीछे से एक लोडेड ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए पास के खेत में जा घुसा.

1002249141

हादसे के समय बस में सवार अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे. यात्रियों के अनुसार, अचानक तेज धमाके की आवाज और जोरदार झटके से उनकी नींद खुली. कुछ पल के लिए बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई और किसी को यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है. कई यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, वहीं कुछ लोग घबराहट में इधर-उधर भागने लगे.

स्थिति को भांपते हुए यात्रियों ने सूझबूझ दिखाई और बस के पीछे बने इमरजेंसी दरवाजे को खोला. इसी रास्ते से सभी यात्री बाहर निकले और अपनी जान बचाई. यात्रियों ने बताया कि अगर समय रहते इमरजेंसी गेट नहीं खोला जाता, तो हादसे के बाद स्थिति और भी भयावह हो सकती थी.

गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई. हालांकि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार कराया गया. हादसे के बाद बस चालक और खलासी मौके से फरार हो गए, जिससे यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बस व ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार बस चालक व खलासी की तलाश में जुट गई है.