एक नई सोच, एक नई धारा

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को फिर मिली जान से मारने की धमकी

4132894 minister irfan ansari

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को फिर से जान से मारने की धमकी दी गई. मामले में मंत्री के निजी सचिव अजरूद्यीन ने बोकारो स्टील सिटी थाना में षिकायत दर्ज कराया है. बताया गया कि रविवार की रात करीब 11:56 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर-7005758247 से धमकी देने वाले ने उनसे कहा कि तुम्हें जान से मार डालेंगे. मंत्री इरफान उस समय बोकारो के सर्किट हाउस में रुके हुए थे.

धमकी देने वाले ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए हत्या की धमकी दी है. मंत्री को कहा कि तुम बस इंतजार करो. तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे. वहीं मंत्री इरफान अंसारी को इससे पहले गिरिडीह के एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इरफान समेत नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी.