एक नई सोच, एक नई धारा

हजारीबाग: परीक्षा दिलाने जा रहे दंपत्ति को सवारी गाड़ी ने मारी टक्कर, इकलौते बेटे की मौत, पत्नी रिम्स रेफर

1002310193

हजारीबाग: जिले के दारू थाना क्षेत्र के हरली कॉलेज के पास गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि उसकी पत्नी जीवन और मौत के बीच जूझ रही है। मृतक की पहचान टाटीझरिया के टटगांवा निवासी अरुण कुमार (पिता- रामचंद्र महतो) के रूप में हुई है।

1002310193

परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही टूटा खुशियों का संसार

​जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार गुरुवार दोपहर अपनी मोटरसाइकिल (JH-02PH-8060) से अपनी पत्नी को सेमेस्टर-4 की परीक्षा दिलाने हजारीबाग ले जा रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे झुमरा हरली कॉलेज मोड़ के पास एक अनियंत्रित सवारी गाड़ी (JH 02S 6919) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति-पत्नी दोनों सड़क पर गिरकर अचेत हो गए।

समय पर नहीं मिली एम्बुलेंस, निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल

​हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। एम्बुलेंस को फोन किया गया, लेकिन आने में देरी होने पर राहगीरों ने सक्रियता दिखाई और एक निजी वाहन की मदद से दोनों घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया। इलाज के दौरान अरुण कुमार ने दम तोड़ दिया, वहीं उनकी पत्नी की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स (RIMS) रेफर कर दिया है।

चार बहनों का इकलौता भाई था अरुण

​इस घटना ने पूरे टटगांवा गांव को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि अरुण अपनी चार बहनों के बीच इकलौता भाई था। उसकी शादी अभी पिछले साल जुलाई 2025 में ही हजारीबाग के सरोनी में हुई थी। इस हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ दी हैं।

ड्राइवर गाड़ी छोड़कर हुआ फरार

​हादसे के तुरंत बाद सवारी गाड़ी का चालक मौके का फायदा उठाकर वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दारू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

शोक की लहर: मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीण एम्बुलेंस के देरी से पहुंचने को लेकर आक्रोशित दिखे।