एक नई सोच, एक नई धारा

बागबेड़ा: रॉयल क्लब के सरस्वती पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन; विधायक संजीव सरदार ने की शांतिपूर्ण उत्सव की अपील

1002312240 scaled

जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में श्री श्री सरस्वती पूजा कमेटी, रॉयल क्लब के तत्वावधान में आयोजित सरस्वती पूजा समारोह का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पोटका के विधायक संजीव सरदार ने फीता काटकर किया।

1002312240

विधिवत पूजा-अर्चना और सम्मान समारोह

​उद्घाटन के पश्चात विधायक संजीव सरदार ने नारियल फोड़कर और दीप प्रज्वलित कर माँ शारदे की आराधना की। इस दौरान पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया।

अतिथियों का संबोधन: सौहार्द और सद्बुद्धि की कामना

​समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने क्षेत्रवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा:

​”माँ सरस्वती ज्ञान और प्रकाश की प्रतीक हैं। मेरी सभी क्षेत्रवासियों से अपील है कि इस महापर्व को आपसी सौहार्द, प्रेम और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं।”

​वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और बागबेड़ा मंडल कांग्रेस अध्यक्ष राज नारायण यादव ने संयुक्त रूप से सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने प्रार्थना की कि माँ सरस्वती सभी को विद्या, बुद्धि और समाज के कल्याण के लिए सद्बुद्धि प्रदान करें।

1002312032

भक्तिमय माहौल में डूबा बागबेड़ा

​उद्घाटन समारोह के दौरान पूजा कमेटी के कार्यकर्ता, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। रॉयल क्लब द्वारा बनाए गए आकर्षक पंडाल और माता की मनमोहक प्रतिमा को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पूरे क्षेत्र में लाउडस्पीकर पर गूंजते भजनों और मंत्रोच्चार से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।