गोविंदपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए शुक्रवार को चार तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनसे 2550 रुपये नकद, 81 पुड़िया ब्राउन शुगर और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में छोटा गोविंदपुर शेषनगर का गौरव कुमार उर्फ अमर (26), बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती का मोहम्मद इमरान (21), सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली तमुलिया का जंबुवन महतो (24) और ललन मांझी (28) शामिल हैं.

गोविंदपुर थाना प्रभारी पवन कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस को कुछ दिनों से इलाके में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री बढ़ने की सूचना मिल रही थी. ऐसे में एक विशेष टीम का गठन कर निगरानी बढ़ाई गई. शुक्रवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की और सभी आरोपियों को बिक्री की तैयारी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ की. पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह लंबे समय से ब्राउन शुगर की सप्लाई और वितरण में सक्रिय था. पुलिस को उन स्रोतों और सप्लायरों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिनसे आरोपी नशा मंगाते थे. पुलिस ने बताया कि इस सुराग के आधार पर अब नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही बड़े सरगनाओं तक पहुंचने की उम्मीद है.
थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है और इलाके में इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे नशे के धंधे में शामिल लोगों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि इस काले कारोबार पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके. इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की पहल की सराहना की है.











