जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टूइलाडूंगरी शनि मंदिर के समीप बजरंगनगर निवासी 50 वर्षीय सुरेश दास से बाइक सवार 3 बदमाशों ने मारपीट कर पैसे की छीनताई कर ली। भुक्तभोगी सुरेश दास ने बताया कि वह शाम के करीब 7 बजे टूइलाडूंगरी से बजरंगनगर जा रहे थे। ठीक उसी दौरान टूइलाडूंगरी शनि मंदिर के समीप तीन बदमाशों ने उनको रोककर मारपीट कर उनके पैकेट में रखा 13710 रू छीन लिया। और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधे चलते बने। आसपास की सीसीटीवी कैमरा को खंगालने की कोशिश की जा रही है।
















