एक नई सोच, एक नई धारा

घाटशिला: 16 जनवरी से शुरू होगा आठवां ‘घाटशिला फ्लावर शो’; डॉग शो और किड्स फैशन शो होंगे मुख्य आकर्षण

1002273484

घाटशिला: घाटशिला फ्लावर शो कमेटी और झारखंड उदय कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 18 जनवरी 2026 तक आठवें ‘घाटशिला फ्लावर शो’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। मऊभंडार स्थित स्पोर्ट्स क्लब मैदान में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय उत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से विस्तृत जानकारी साझा की गई।

प्रकृति से जुड़ने का अनूठा प्रयास

​कमेटी के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने बताया कि एक छोटे स्तर से शुरू हुआ यह सफर आज एक विशाल रूप ले चुका है। इस शो का एकमात्र उद्देश्य लोगों में प्रकृति के प्रति प्रेम जगाना और उन्हें पर्यावरण से जोड़ना है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस आयोजन के प्रभाव से ही शहर में नर्सरियों की संख्या एक से बढ़कर आधा दर्जन से अधिक हो गई है।

1002273484

तीन दिनों का पूरा कार्यक्रम (शेड्यूल):

​झारखंड उदय के प्रबंध निदेशक रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि उत्सव में हर आयु वर्ग के लिए प्रतियोगिताएं रखी गई हैं:

  • 16 जनवरी (शुक्रवार): शाम 4 बजे फ्लावर शो का विधिवत उद्घाटन।
  • 17 जनवरी (शनिवार): दोपहर 2 बजे से रोमांचक डॉग शो का आयोजन।
  • 18 जनवरी (रविवार): * सुबह 10 बजे: वेल बेबी कॉम्पिटिशन (3 साल तक के बच्चों के लिए)।
    • ​सुबह 11 बजे: लाइव सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता।
    • ​शाम 4 बजे: किड्स फैशन शो
    • ​शाम 6 बजे: पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह

इनकी रही उपस्थिति

​प्रेस वार्ता में रश्मि सिंह (संस्थापिका, किडजी), शिक्षक उत्तम दास, सौरभ ठाकुर और आर्किटेक्ट विनीत झुनझुनवाला भी मौजूद थे। कमेटी ने घाटशिला अनुमंडल सहित पूरे प्रदेश के लोगों से इस रंगारंग उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।