दक्षिण पूर्व रेलवे के अधीन चक्रधरपुर रेल मंडल के नए वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) के रूप में मंगलवार को गजराज सिंह चरण ने अपना योगदान दिया। इससे पूर्व वह चक्रधरपुर डिवीजन में ही सीनियर डीओएम के रूप में महत्त्वपूर्ण पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं। गजराज सिंह चरण ने आते ही सभी कर्मचारियों से मुलाकात की और सभी को अपने कार्यों के प्रति ईमानदार और कर्त्तव्यनिष्ठ होने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने गर्मजोशी से पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया एवं भविष्य में गजराज सिंह चरण द्वारा उनके हर कार्यों में सहयोगी बने रहने की कामना की। गौरतलब हो कि इससे पूर्व रेल मंडल के सीनियर डीसीएम पद पर मनीष कुमार पाठक पदस्थापित थे। उन्हें प्रोन्नति देते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम का सचिव बनाया गया है।