
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने एक बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है. गौतम गंभीर ने राजनीति से दूरी बनाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट की वजह से अपनी रानजीतिक जिम्मेदारियों से आजाद होना चाहते हैं. उन्होंने राष्ट्रपति से कर्तव्य मूक्त किए जाने की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह का धन्यवाद किया है.

