जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना पुलिस ने 30 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक शशिकांत कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शशिकांत सिंह बिहार के भोजपुर जिला के उदंतनगर थाना क्षेत्र के उदंतनगर का रहने वाला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान के पास गांजा बेचा जा रहा है. इसी पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मोटरसाइकिल पर बैठकर शशिकांत कुमार गांजा बेच रहा था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है. इसी तरह पुलिस ने सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के जाहेर टोला के पास से रूपेश कुमार मुखी की चोरी गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

इस संबंध में घाटशिला पुलिस ने प्रसेनजीत पातर और नीतीश भगत को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल बरामद की थी और दोनों आरोपियों को जेल भेजा था. इसी मामले में विश्वजीत गोराई और रोहित भाई को भी छापामारी कर सिदगोड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों को जेल भेजा गया है. विश्वजीत गोराई बारीडीह रहने वाला है. जबकि, रोहित बिरसानगर बी ब्लॉक का रहने वाला है. इसके अलावा, घाटशिला थाना पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ दो किशोर को पकड़ा है. किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है.