एक नई सोच, एक नई धारा

गम्हरिया : ज्वेलर्स दुकान में लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, लूट के गहने, पैसे, पिस्टल व गोलियां आदि बरामद

1b66d90cd76a45cf927c5f6b8e71d70a8ae78513b8ce18afda31528bca1ea1b4.0
AddText 08 15 01.54.00
AddText 08 15 01.41.39
AddText 08 14 11.36.38
AddText 08 15 12.40.23
AddText 08 15 12.47.54

जमशेदपुर : सरायकेला पुलिस ने बीते छह अगस्त को गम्हरिया लाल बिल्डिंग स्थित ईश्वरलाल ज्वेलर्स में हुई लूट के मामले का उद्भेदन करते हुए चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधकर्मियों के नाम आशीष कुमार सिंह (मुजफ्फरपुर), रूपेश झा उर्फ गोलू झा (समस्तीपुर), अनुज कुमार झा (वैशाली) एवं पिंटू कुमार (वैशाली) बताया जा रहा है। पुलिस ने उनके पास से सोने की एक चेन, सोने की दो अंगूठी, घटना में प्रयुक्त 7.62 एमएम की एक पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोलियां, सोना वजन करने वाली मशीन, 50 हजार नगद, मैगजीन, पांच मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हेलमेट, जूते-चप्पल वगैरह बरामद किये हैं। (जारी…)

AddText 08 14 11.45.54
AddText 08 15 11.38.25
AddText 08 15 01.23.24
AddText 08 15 12.30.27
IMG 20230802 WA0075

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रही एसआइटी में शामिल अधिकारियों द्वारा घटना के बाद से ही जुटाये सभी तकनीकी साक्ष्यों एवं गुप्तचरों के सहयोग से यह सफलता हाथ लगी है। सभी प्रोफेशनल अपराधी हैं और सभी बिहार के रहनेवाले हैं। उन्होंने टीम में शामिल 20 अधिकारियों को अपने स्तर से ईनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही चुनौती भरा अनुसंधान था। इस पूरे मामले की डीआइजी खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों को रिमांड पर लिया जाएगा। अभी इसमें और भी अपराधियों के शामिल होने की संभावना है।