जमशेदपुर: साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में बुधवार को संस्था के संस्थापक स्वर्गीय सैयद तफज्जुल करीम की 62वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक ‘फाउंडर्स डे’ के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर करीम ट्रस्ट के अधीन संचालित संस्थानों ने अपने संस्थापक के विजन को याद किया और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

ट्रस्टियों ने साझा किया भविष्य का रोडमैप
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयद अशफाक करीम (ट्रस्टी, करीम्स ट्रस्ट) और सैयद मंसूर अली (अध्यक्ष, सेंट्रल करमिया स्कूल) रहे। सभा को संबोधित करते हुए ट्रस्टी सैयद अशफाक करीम ने कहा:
”हमारी नजर हमेशा इस बात पर होनी चाहिए कि हमने कहां से शुरुआत की थी, आज हम कहां हैं और भविष्य में हमें कहां जाना है। हमें अपने उद्देश्यों के प्रति ईमानदार रहकर समाज को शिक्षित बनाना है।”
उन्होंने योग्य शिक्षकों और प्राध्यापकों की सराहना करते हुए संस्थान के प्रति अपने सपनों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया।

वार्षिक रिपोर्ट और उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के विभिन्न संस्थानों के प्रमुखों ने पिछले एक वर्ष की गतिविधियों और उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया:
- डॉ. मोहम्मद रेयाज (प्राचार्य, करीम सिटी कॉलेज): कॉलेज की शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
- श्रीमती तलत बानो एवं वहीदा तबस्सुम: मिडिल और हाई स्कूल की प्रगति रिपोर्ट साझा की।
- डॉ. मोहम्मद जकरिया (डायरेक्टर एजुकेशन): संस्थान के प्रशासनिक और शैक्षिक ढांचे की मजबूती पर जोर दिया।
25 वर्षों की सेवा का सम्मान और पुरस्कार वितरण
फाउंडर्स डे के अवसर पर संस्थान ने अपने निष्ठावान कर्मियों को सम्मानित किया:
- दीर्घ सेवा सम्मान: कॉलेज में 25 वर्ष की निरंतर सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
- छात्रों का उत्साहवर्धन: विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. एस.एम. यहिया इब्राहीम ने किया। शुभारंभ हाफिज मोहम्मद वालीउल्लाह द्वारा तिलावत-ए-कुरान से हुआ। समापन के अवसर पर सभी ने सामूहिक रूप से ‘कॉलेज तराना’ गाया और राष्ट्रगान के साथ सभा विसर्जित हुई।











