एक नई सोच, एक नई धारा

पोटका में 2.37 करोड़ की चार योजनाओं का हुआ शिलान्यास, हाता हल्दीपोखर को नया फीडर मिला

1002076555

पोटका : पोटका विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से सोमवार को स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने 2 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से चार प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें सड़क, स्वास्थ्य और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने वाली परियोजनाएँ शामिल हैं।

1002076555

सबसे पहले हेंसलबिल पंचायत के गंगानारायण सिंह चौक–खड़ियासाईं से हेसागोड़ा तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़क निर्माण की आधारशिला रखी गई। 97 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 1.6 किमी लंबी यह सड़क वर्षों से लंबित मांग को पूरा करेगी और ग्रामीणों के आवागमन में सहूलियत बढ़ाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए ग्वालकांटा पंचायत और सानग्राम पंचायत के छोटा आमदा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का शिलान्यास किया गया। प्रत्येक भवन 55 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा और छह महीने में निर्माण पूरा कर लिए जाने की योजना है। इनके निर्माण से स्थानीय लोगों को सदर अस्पताल की दूरी तय किए बिना प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हाता–हल्दीपोखर में 30 करोड़ रुपये की लागत से नए फीडर निर्माण कार्य की शुरुआत भी की गई। मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना के तहत होने वाली इस परियोजना से ट्रांसफॉर्मरों पर लोड कम होगा, वोल्टेज समस्या घटेगी और बिजली कटौती में कमी आएगी।

विधायक संजीव सरदार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन बस्तियों तक बिजली अब तक नहीं पहुंची है, वहां जल्द आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा, “हेमंत सरकार में बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाएँ गाँव-गाँव तक पहुँच रही हैं। विकास कार्यों में किसी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
कार्यक्रम में पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो, बबलू चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य चन्द्रावती महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।