एक नई सोच, एक नई धारा

पूर्व मंत्री दुलाल भूइयां का सरकारी अंगरक्षक वापस लेना गलत : रंजन

1001824800
1001824800

सरायकेला : अखिल भारतीय अनूसूचित जाति जनजाति एकता मंच सरायकेला खरसावां जिला संरक्षक रंजन कारूवा ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से पूर्व मंत्री दुलाल भूइयां को सरकारी अंगरक्षक देने की मांग की है। श्री रंजन ने कहा कि दुलाल भूइयां जुगसलाई विधानसभा से तीन बार विधायक दो बार झारखंड सरकार में मंत्री रह चुके हैं, आंदोलनकारी नेता रहे हैं, वे अखिल भारतीय भुइयां समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उनका विभिन्न राज्यों में आना जाना है, ऐसे नेता का अंगरक्षक वापस लेना गलत है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन व राज्य सरकार को उन्हें शीघ्र सरकारी अंगरक्षक प्रदान करनी चाहिए।