एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर के मानगो में चलती गाड़ी में आग लगने से मची अफरातफरी

8d18c4eef058c9bf513cc71e5be202308f0829b3056978cf88031a3fe47e0da2.0

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थानांतर्गत हीरा होटल के पास बुधवार को एक चलती टाटा एस गाड़ी में आग लग जाने से अफरातफरी मच गयी। गाड़ी के इंजन से अचानक धुआं उठना शुरू होने पर गाड़ी में आग लगने की जानकारी हुई। चालक ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर जल्दी से नीचे उतर कर जान बचाई। (जारी…)

AddText 08 15 01.54.00
AddText 08 15 01.41.39
AddText 08 14 11.36.38

बता दें कि मानगो थानांतर्गत हीरा होटल के पास उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक चलती टाटा एस गाड़ी से अचानक धुअं निकलने लगा। ड्राइवर ने तुरत सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर नीचे उतर कर अपनी जान बचाई। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में लगी आग बुझाई गयी।(जारी…)

AddText 08 15 12.47.54
AddText 08 14 11.45.54
AddText 08 15 11.38.25
AddText 08 15 01.23.24

हालांकि तब तक गाड़ी में काफी नुकसान हो चुका था। बताया गया कि गाड़ी में डीजे सेट लदा हुआ था तथा गाड़ी मानगो चौक की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हो गया। संयोग वश समय रहते आग लगने की जानकारी मिल जाने के कारण इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुकसान नहीं हुआ। गाड़ी में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

AddText 08 15 12.30.27
IMG 20230802 WA0075