Site icon

जमशेदपुर के मानगो में चलती गाड़ी में आग लगने से मची अफरातफरी

8d18c4eef058c9bf513cc71e5be202308f0829b3056978cf88031a3fe47e0da2.0

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थानांतर्गत हीरा होटल के पास बुधवार को एक चलती टाटा एस गाड़ी में आग लग जाने से अफरातफरी मच गयी। गाड़ी के इंजन से अचानक धुआं उठना शुरू होने पर गाड़ी में आग लगने की जानकारी हुई। चालक ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर जल्दी से नीचे उतर कर जान बचाई। (जारी…)

बता दें कि मानगो थानांतर्गत हीरा होटल के पास उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक चलती टाटा एस गाड़ी से अचानक धुअं निकलने लगा। ड्राइवर ने तुरत सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर नीचे उतर कर अपनी जान बचाई। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में लगी आग बुझाई गयी।(जारी…)

हालांकि तब तक गाड़ी में काफी नुकसान हो चुका था। बताया गया कि गाड़ी में डीजे सेट लदा हुआ था तथा गाड़ी मानगो चौक की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हो गया। संयोग वश समय रहते आग लगने की जानकारी मिल जाने के कारण इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुकसान नहीं हुआ। गाड़ी में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version