एक नई सोच, एक नई धारा

डोडा हादसे में शहीद जवानों को पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि: जमशेदपुर इकाई ने कहा- ‘देश सदैव ऋणी रहेगा’

1002308575

जमशेदपुर: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना के जवानों की शहादत पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर ने गहरा शोक व्यक्त किया है। परिषद के सदस्यों ने एक शोक संदेश जारी कर शहीद जवानों की वीरता को नमन किया और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

1002308575

शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता

​अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने अपने संदेश में कहा कि डोडा में हुई दुर्घटना में सेना के जवानों के बलिदान का समाचार अत्यंत दुःखद और चिंताजनक है। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा, “देश की सीमाओं की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए हमारे जवान सदैव तत्पर रहते हैं। उनकी वीरता, साहस और सेवा का देश सदैव ऋणी रहेगा। उनकी इस महान शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

परिजनों के प्रति संवेदना और सहायता का संकल्प

​परिषद ने शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वे परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। परिषद ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह इस कठिन समय में शहीद जवानों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

एकजुटता की अपील

​जमशेदपुर इकाई ने नागरिकों से अपील की कि राष्ट्र के लिए दिए गए इस सर्वोच्च बलिदान के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए समाज को एकजुट होना चाहिए। परिषद के सदस्यों ने एक स्वर में कहा, “हम देश के वीर सपूतों के बलिदान को सलाम करते हैं और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं।”