एक नई सोच, एक नई धारा

अनुमंडल के 116 लैंपसों में अध्यक्ष और सचिव का चुनाव 2026 में होगा

1002112384
1002112384

घाटशिला अंचल सहकारिता कार्यालय में बुधवार को सहकारिता पदाधिकारी मंजू वर्जिनिया एक्का की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित हुई. घाटशिला अनुमंडल के बीसीओ रत्नेश कांत झा और जितेंद्र भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे.