
ईडी की कार्रवाई झारखंड में लगातार जारी है. गुरुवार को झारखंड पुलिस की चर्चित सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के आवास पर ईडी की टीम ने दबिश दी है. गुरुवार की सुबह से ही रांची के तुपुदाना स्थित मीरा सिंह के आवास पर ईडी की टीम की दबिश देखने को मिल रही है तो वहीं ईडी के द्वारा एक कांग्रेसी नेता लाल मोहित नाथ शाहदेव के यहां भी छापेमारी की जा रही है. मीरा सिंह वर्तमान में रांची के तुपुदाना ओपी की प्रभारी है.

झारखंड पुलिस की चर्चित सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के यहां ईडी ने अपनी दबिश दी है. मीरा सिंह के अलावा रांची के कांग्रेस नेता लाल मोहित नाथ शाहदेव के यहां भी ईडी छापेमारी कर रही है. लाल मोहित नाथ शाहदेव मीरा सिंह के करीबी बताए जा रहे हैं. ईडी की टीम लाल मोहित नाथ शाहदेव और मीरा सिंह के तुपुदाना स्थित आवास पर पहुंची है. जानकारी के अनुसार मोहित के आवास पर ईडी को नकद और व्हाट्सएप्प चैट भी बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम गुरुवार की सुबह छह बजे ही सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के तुपुदाना स्थित आवास पहुंची थी.

खूंटी महिला थाना की प्रभारी रहते हुए मीरा सिंह को 25 फरवरी 2021 को एसीबी ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था. बाद में मीरा का तबादला रांची हो गया जिसके बाद उन्हें तुपुदाना ओपी प्रभारी बना दिया गया. तुपुदाना में कई विवाद में पड़ने के बाद मीरा का तबादला हजारीबाग कर दिया गया था लेकिन बाद में मुख्यालय के आदेश पर ही उसे रद्द भी कर दिया गया. बताया जाता है कि मीरा सिंह के वर्तमान सत्ताधारी दल से अच्छे ताल्लुकात हैं. ईडी की रेड में मीरा सिंह के घर से क्या मिल रहा है, इस पर सभी की निगाहें हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक मोहित शाहदेव के घर से 14 लाख के करीब कैश और अवैध हथियार बदमद होने की सूचना है, हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है.
