रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। लक्सर से करीब 56 लाख कीमत के टायर लेकर जमशेदपुर के लिए निकला एक ट्रक लापता हो गया। माल जमशेदपुर नहीं पहुंचा और चालक व हेल्पर भी लापता हैं। रुद्रपुर एलाइंस कॉलोनी निवासी ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को चालक व हेल्पर के अपने परिजनों के साथ मिलकर ट्रक और माल हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एलाइंस किग टावर कॉलोनी निवासी हरीश कुमार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उनका ट्रक यूके-06-सीबी-7486 बीते दिनों लक्सर माल भरने गया था। वहां से माल कैवेडिंश इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी जमशेदपुर के लिए जाना था। ट्रक में जेके टायर भरे थे। इनकी कीमत करीब 56 लाख रुपये है। वहीं माल जमशेदपुर नहीं पहुंचा और ट्रक लापता है। उन्होंने आशंका जताई है कि ट्रक और उसमें लोडेड माल को चालक व हेल्पर ने अपने परिजनों के साथ मिलकर हड़प लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।