एक नई सोच, एक नई धारा

महिलाओं ने दिया चुनाव लड़ने के लिए सहयोग राशि, भावुक हुए डा.अजय कुमार

IMG 20241102 WA0046
IMG 20241102 WA0046

जमशेदपुर : बिरसानगर में जनसम्पर्क अभियान के दौरान शनिवार को मजदूरी करने वाली महिलाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय कुमार को चुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद के साथ चुनाव लड़ने के लिए सहयोग राशि प्रदान की. महिलाओं के प्रेम एवं समर्पण के समझ डा. अजय नतमस्तक हो गए. उनकी आंखे भर आई गला रुंध गया. कुछ देर के लिए वातावरण में पूरी तरह सन्नाटा छा गया.

IMG 20240309 WA0028

इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि इसबार डा. अजय कुमार की जीत पक्की है. कोई ताकत डा. अजय को पराजित नहीं कर सकता यह मातृशक्ति का आशीर्वाद है.
वहीं मौके पर डा. अजय ने कहा कि मां बहनों से इतना प्यार पाकर मैं अभिभूत हूं. इस प्यार स्नेह को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. मैं आज इन माताओं बहनों का ऋणी हो गया है. यदि मातृशक्ति का आशीर्वाद मेरे साथ है तो इससे बढ़ कर और क्या हो सकता है.

IMG 20240309 WA00271

उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे समर्थन दिया तो विश्वास दिलाता हूं कि महिला सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करुंगा यह मेरी प्राथमिकता है. महिलाओं को हर प्रकार से सशक्त करना मेरा लक्ष्य है. यदि घर की एक महिला आर्थिक एवं सामाजिक रुप से सशक्त होगी तो पूरा परिवार मजबूत होगा. एक सवाल के जवाब में डा. अजय ने कहा कि महिलाओं ने जो सहयोग राशि दिया है वह मेरे लिए भगवान का आशीर्वाद है. उस राशि को मैं अपने भगवान के चरणों में समर्पित कर ईश्वर से जमशेदपुर की जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना करुंगा. यह क्षण मेरे लिए जीवन के कुछ महत्वपूर्ण क्षणों में एक यादगार पल है जिसे मैं कभी भुला नहीं सकता हूं.