एक नई सोच, एक नई धारा

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान- ‘मैं तो शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ लेता लेकिन…’

n59420874017112018569151f19effbb00dd0dc4e0a9bf7c765f248511792dacaccb3477ccf156527e3c9a1
n59420874017112018569151f19effbb00dd0dc4e0a9bf7c765f248511792dacaccb3477ccf156527e3c9a1

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह तो पीएम नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी खड़े हो सकते हैं लेकिन तब जब उन्हें पार्टी यह कहे.

दरअसल, दिग्विजय सिंह शनिवार को राजगढ़ जिले का दौरा कर रहे हैं जो कि उनका गृह क्षेत्र है. यहां उनसे पत्रकारों ने भोपाल से चुनाव न लड़ने को लेकर सवाल पूछा तो कहा कि पार्टी उन्हें जिसके खिलाफ चुनाव लड़ने बोलेगी वह तैयार हैं.

IMG 20240309 WA0028 1

दिग्विजय सिंह ने कहा, ”मैं तो पार्टी में हूं और मुझसे अगर पार्टी कहती कि मोदी जी के खिलाफ लड़ो तो उनके खिलाफ लड़ लेता और अगर कहती कि शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ लड़ लो तो उनके खिलाफ लड़ लेता.”

राजगढ़ सीट पर दावेदारी के बाद बीजेपी का तंज
बीते दिनों दिग्विजय सिंह का एक वीडियो आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि पार्टी की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन वह इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इस बीच सीएम मोहन यादव ने तंज कर कहा था कि कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं इसलिए दिग्विजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है उन्हें तो भोपाल से चुनाव लड़ना था. सीएम यादव के इसी बयान के संदर्भ में दिग्विजय सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वह तो पीएम मोदी के खिलाफ भी लड़ने के लिए तैयार हैं.

IMG 20240309 WA0027 1

भोपाल सीट पर दिग्विजय सिंह को मिली थी बड़ी हार
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने भोपाल से टिकट दिया था जहां उन्हें साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने 364,822 के रिकॉर्ड वोटों से हराया था. बीजेपी ने इस बार प्रज्ञा ठाकुर को टिकट नहीं दिया है. बीजेपी ने इस बार आलोक शर्मा को टिकट दिया है. वहीं, शिवराज सिंह चौहान विदिशा और पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ने वाले हैं.

IMG 20240309 WA0026 1