एक नई सोच, एक नई धारा

सिदगोड़ा थानांतर्गत बागूनहातू चौक में शराब दुकान के विरोध में बस्ती वासियों का प्रदर्शन…

1001795922

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के नगर बागूनहातू चौक में एक शराब दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय बस्ती वासियों ने सोमवार की सुबह कड़ा विरोध प्रदर्शन किया। बस्ती वासियों का कहना था कि शराब दुकान के समीप सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर महिला कॉलेज, प्रसिद्ध मंदिर और एक कंपनी स्थित है, जिससे यह दुकान पूरी तरह से अनुचित व खतरनाक है।

प्रदर्शनकारी बस्ती वासियों ने बताया कि शराब दुकान सुबह से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहती है, जिससे आसपास नशेड़ी लोगों का जमावड़ा रहता है। इससे जहां महिला कॉलेज में पढ़ाई के लिए आने-जाने वाली छात्राएं तथा मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाली महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं, वहीं बस्ती के युवा भी नशे का शिकार बनते जा रहे हैं।

1001795922

बस्ती वासियों ने यह भी स्पष्ट किया कि कंपनी के पास काम करने वाले मजदूर अपने मेहनताना को शराब पीने में बर्बाद कर रहे हैं, जिससे उनके घर की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय होती जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले भी इस समस्या को लेकर स्थानीय थाना प्रशासन को कई बार शिकायत दी गई थी, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई।

इसलिए मजबूर होकर बस्ती वासियों ने आज विरोध प्रदर्शन कर शराब दुकान को बंद करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया जाएगा। इसके बावजूद यदि दुकान को बंद नहीं किया गया, तो वे लोग आंदोलन के तहत दुकान में तालाबंदी करने की चेतावनी भी दे चुके हैं।

बस्ती वासियों का कहना है कि उनके प्रयास सिर्फ समाज की भलाई के लिए हैं ताकि युवा वर्ग सुरक्षित रह सके और महिलाएं बिना भय के अपने काम-काज से जुड़ी गतिविधियों में शामिल हो सकें। अब प्रशासन पर सभी की नजरें टिकी हैं कि वह इस गंभीर मामले में कितनी संवेदनशीलता और तत्परता से कदम उठाता है।