एक नई सोच, एक नई धारा

जाति प्रमाण पत्र चालू कराने की मांग को लेकर मंत्री चमरा लिंडा से मिले प्रतिनिधिमंडल

1001804428

जमशेदपुर : अनुसूचित जाति समन्वय समिति जमशेदपुर महानगर के एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड सरकार के अनुसूचित एवं जनजातीय मंत्री चमरा लिंडा और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे से रांची स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर जाति प्रमाण पत्र निर्गमन में आ रही बाधाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

1001804428

बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधियों ने बताया जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की प्रक्रिया लंबे समय से बाधित है, जिससे समाज के लोगों को कई योजनाओं और शैक्षणिक लाभों से वंचित होना पढ़ रहा है।
दोनों मंत्रियों ने प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया है कि वे इस मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में उठाएंगे और जल्द से जल्द इसका समाधान सुनिश्चित करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से तुरी समाज के मनीष कुमार प्रसाद, मुखी समाज जुगल मुखी, रजक समाज बिमल रजक , ताराचंद, राम पालक चौधरी, गौरी देवी, अरमान ,राजू, विजय आदि मौजूद रहे।

1001804431